गाजियाबाद। जिला प्रशासन द्वारा कवि नगर रामलीला मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल एवं महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने योगाभ्यास किया और कार्यक्रम में भाग लिया ।
उन्होंने बताया कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक और महत्वपूर्ण है, सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा गाजियाबाद लोकसभा के सांसद अतुल गर्ग उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी गण नगर निगम विभाग के अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ समाज के गणमान्य व्यक्तियों और काफी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही । सफल कार्यक्रम के लिए डॉ. अतुल कुमार जैन ने आयोजकों और संयोजकों को भी हार्दिक बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें