गुरुवार, 27 जून 2024

जेपी इंटरनेशनल स्कूल की शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया

 

गौरव गुप्ता

नोएडाः23 वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग कंपटीशन का आयोजन 22 जून से 25 जून तक डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में किया गया।प्रतियोगिता में जेपी इंटरनेशनल स्कूल की शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की वेस्ट ईगल शूटिंग अकादमी के शूटर्स शिव बालियान, वेद सिन्हा व अनमोल तोमर व देवांश ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीते जिसके लिए उन्हें स्टेट लेवल के लिए चुना गया। स्टेट लेवल की प्रतियोगिता तुगलकाबाद दिल्ली में होगी। स्कूल प्रबंधन व स्कूल की प्रधानाचार्य रूबी चंदेल व वेस्ट ईगल शूटिंग अकादमी की डायरेक्टर पारुल मलिका ने शूटर्स व कोच सरफराज खान को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार का प्रदर्शन करते हुए एक दिन राष्ट्र स्तर तक पहुंचेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें