सोमवार, 24 जून 2024

शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हुई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

परीक्षार्थियों से विशेष शिक्षा व डीएड स्पेशल कोर्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए 

गाजियाबादःश्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा संचालित शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्रए विशेष अध्यापक प्रशिक्षण केंद्र की डीएड विशेष शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई जिसमें सैकडों परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रयोगात्मक परीक्षक श्रीमती माहेश्वरी चौधरी ने बच्चों से विशेष शिक्षा व डीएड स्पेशल कोर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका सभी ने कुशलता पूर्वक उत्तर दिया। संस्थान की निदेशक निधि देवेश्वर ने बताया कि संस्थान के संस्थापक श्री सिद्धश्ेवर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वै़द्य का एक ही सपना है कि दिव्यांग बच्चे भी अन्य बच्चों की तरह समाज की मुख्य धारा से जुडकर समाज व देश के विकास में अपना योगदान करें। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र, विशेष अध्यापक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की और सैकडों दिव्यांग बच्चों का जीवन ही बदल डाला। आज उन बच्चों ने दिखा दिया है कि प्रतिभा में वे किसी से भी कम नहीं हैं। उनके मार्गदर्शन में संस्थान विशेष बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोडने का कार्य कर रहा है। दिव्यांग बच्चों का सर्वोंगीण विकास करना ही संस्थान का मुख्य उददेश्य है। दिव्यांग बच्चों की विशेष शिक्षा के लिए संस्थान द्वारा शिक्षकों हेतु विशेष कोर्स भी चला रखा है, कोर्स की प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई, जो 28 जून तक चलेगी। कोर्स समन्वयक श्याम सुंदर साहनी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें