रविवार, 16 जून 2024

गंगा दशहरा पर कौशांबी गंगा टावर पर महिला मंडल ने मीठे पानी का शरबत और फल वितरित किए

 


गाजियाबाद। गंगा दशहरा के अवसर पर  कौशांबी स्थित गंगा टावर महिला मंडल  द्वारा मीठे पानी का शरबत और फल  वितरित किए गए इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा वितरण में सहयोग किया गया गंगा टावर के काफी लोगों ने इसमें सहयोग किया प्रमुख रूप से नीता जैन सरिता गुप्ता अनीता जैन दीप्ति जोशी एच एन अग्रवाल जयपुरिया के अध्यक्ष के एल  सचदेवा प्रीती रस्तोगी रिचा श्वेता पूनम शिल्पा स्वैगा जैन साधना मित्तल नीरा अग्रवाल किरण मेहता उर्वी हंस देवी नीलम गोपाल गोपाल वधावन  योगेश गुप्ता सहित  क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें