गाजियाबाद। गंगा दशहरे के अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा एवं महिला सभा की ओर से मीठे पानी की छबील लगाई गई। मालीवाड़ा स्थित लोकप्रिय अस्पताल के बाहर लगी इस छबील में हजारों लोगों ने मीठे शर्बत का प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो यह आशीर्वाद मांगा। तपती दोपहरी में यह कार्यक्रम कई घंटे तक लगातार जारी रहा। इस मौके पर संस्था के महानगर अध्यक्ष कालीचरण गुप्ता, महिला सभा की अध्यक्ष भारती गर्ग, महासचिव अमिता गोयल तथा दिनेश अग्रवाल, एस एल अग्रवाल, अरुण गर्ग, रेखा अग्रवाल , रजनी गुप्ता, पू्र्व पार्षद सुनील अग्रवाल, देवेन्द्र हितकारी, व्यापारी नेता प्रेमचंद गुप्ता , गीता गोयल, वीके अग्रवाल, डॉ अविनाश शर्मा, सविता गोयल, मिथलेश, रामौतार गुप्ता , सुभाष गुप्ता रेडक्रॉस सोसायटी, राकेश गुप्ता , सतीश गुप्ता आदि ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें