सोमवार, 24 जून 2024

जल भराव लेकर निगम ने गौशाला अंडरपास पर लगाया गया स्थाई पंप सेट,बरसात के दौरान ना हों लोग परेशान, हर बारीकी का विभाग रखे ध्यान- नगर आयुक्त

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मानसून से पहले जल भराव के हॉटस्पॉट चिन्हित स्थानों पर जलकल विभाग द्वारा बेहतर तैयारी दिखाई दे रही है, इसी क्रम में कई स्थानों पर स्थाई रूप से पंप सेट भी लगाए गए हैं ताकि बरसात के दौरान जल भराव ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार जल भराव के हॉटस्पॉट वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है जिसमें सिटी जोन अंतर्गत गौशाला अंडरपास के ऊपर जल भराव के कोई अप्रिय घटना ना घटे ध्यान रखते जाल लगाया गया है, तथा स्थाई रूप से पंप सेट भी लगा दिया गया है, हिंडन अंडरपास तथा एलिवेटेड के पास अंडर पास में स्थाई रूप से पंपसेट लगाए गए हैं इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार कार्यवाही जारी है बरसात के दौरान आवश्यकता अनुसार पंप सेट मौके पर लगाने के लिए भी संबंधित टीम को निर्देश दिए जा चुके हैं। मानसून से पूर्व गाजियाबाद नगर निगम की तैयारी इस बार बहुत ही बेहतर होती दिखाई दे रही है जिसमें न केवल चिंतित स्थान पर ही ध्यान दिया जा रहा है बल्कि नालों की सफाई पर भी जोरों से कार्य चल रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर की नालों की सफाई कराई जा रही है जल प्रवाहित स्थिति में रहे इसका विशेष ध्यान विभाग रख रहा है, निर्माण विभाग द्वारा वार्डों के अंदर  पुलियाओं की सफाई तथा उनका  मरम्मत का कार्य भी कराया जा रहा है, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि बरसात से पूर्व गाजियाबाद नगर निगम जल भराव की स्थिति पर काबू पाने के लिए पहले से ही तैयारी कर रहा है जिसमें हर बरीकी को देखते हुए कार्य किया जा रहा है जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम को मिल रहा है जिनके सुझावों के क्रम में कई स्थानों पर निर्माण स्वास्थ्य तथा जलकल विभाग समन्वय कार्यवाही कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें