गाजियाबाद। कौशांबी से पार्षद कुसुम गोयल द्वारा कौशांबी सेंट्रल पार्क में आज घास तथा पेड़ पौधे लगाने के कार्य का शुभारंभ समाजसेवी अशोक जयसवाल द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा पिछले 1 साल में हुए कौशांबी के विकास कार्यों के बारे में भी बताया कि वेव पिक्चर हॉल से लेकर एंजेल माल सड़क सुधार कार्य प्लॉट एरिया में नई पानी की पाइपलाइन, जयपुरिया गली नंबर 1 में नाली और फुटपाथ निर्माण, उदयगिरि टावर के सामने फुटपाथ निर्माण और पुराने फुटपाथों की मरम्मत और रंगाई पुताई जो कि कंचनचंगा मलयागिरी टावर प्लॉट एरिया ए ब्लॉक तक होना है।
उन्होंने बताया कि उदयगिरि टावर के सामने ही पानी की टंकी के पास 30 एचपी का पानी का बोर कौशांबी में जगह स्पीड ब्रेकर का निर्माण तथा बरसात का पानी जल्दी निकल जाए इसके लिए कौशांबी थाने से लेकर मीनाक्षी नर्सिंग होम तक नए नाले का निर्माण कार्य और जो कार्य होने हैं उनके बारे में बताया गया सेंट्रल पार्क में एक नई पानी की बोरिंग भी हो चुकी है तथा फुटपाथ मरम्मत का कार्य होना है इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे प्रमुख लोगों में से समाज सेवी दीपक गुप्ता, सुनील गांधी, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, सतीश गुप्ता ,लक्ष्मीकांत चानना, सतीश बबूता, बीके जैन, सतीश रोहतगी, मनीष जैन, सी एस गुप्ता, डोबाल ,अनुराग वर्मा, राकेश जाखोटिया , उमेश चौधरी, मुकुल गुप्ता, प्रेम गोगिया नरेश कोहली राजन मल्होत्रा सुधीर गुप्ता एच एन अग्रवाल अजय गुप्ता अशोक महेश्वरी आलोक जैन राजेंद्र सोनी मोहित रस्तोगी निशा अग्रवाल डीके जैन एमपी खुराना धीरज जैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें