मंगलवार, 18 जून 2024

भाजपा महानगर संजीव शर्मा ने निर्जला एकादशी पर किया शरबत का वितरण

 



गाजियाबाद। आज जिलाध्यक्ष महानगर गाजियाबाद संजीव शर्मा ने परिवार सहित शालीमार गार्डन स्थित निवास पर निर्जला एकादशी के अवसर पर सभी राहगीरों आने जाने वालों को शरबत पिलाया गया। निर्जला एकादशी पर जल दान का महत्व है इसलिए छबील लगा कर जल वितरण किया गया। 

सेवा देने वालो मे उनकी अर्धांगनी ऋतु शर्मा बेटी तेजस्वी शर्मा बेटा केशव शर्मा शार्शवत शर्मा पावनी शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान पार्षद राहुल शर्मा  डी एन कौल प्रतीक माथुर लेखराज छाबड़ी देवेंद्र चौधरी हरीश गौड पंडित दीपक शर्मा निशा चौहान सुमन सती सुभाष बैसला आदि लोग उपस्थित रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें