गुरुवार, 13 जून 2024

हाई.टेक इंस्टीट्यूट ने सीशार्प के साथ एमओयू साइन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःहाई.टेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का डेवलपर्स कम्युनिटी सीशार्प के साथ स्टूडेंट एम्बेसडर प्रोग्राम पर एमओयू साइन हुआ। यह एमओयू स्टूडेंट एम्बेसडर प्रोग्राम को बढ़ावा देने, विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर व डेटा विकास के क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। इस एमओयू के माध्यम से हाई टेक कॉलेज के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता के सत्र, कार्यशालाओं और वेबिनार में भाग लेने का अवसर मिलेगा जिससे उनके कौशल और ज्ञान में वृद्धि होगी। एमओयू समारोह में कॉलेज के महानिदेशक जितेंद्र साहरावत,  भास्कर दास कार्यक्रम निदेशक सीशार्प, अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष, निदेशक डॉ मंधीर कुमार वर्मा, डॉण् कुशल कुमार अकादमिक निदेशक  लवी गर्ग ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी सुमित प्रजापति ;प्लेसमेंट समन्वयक आदि भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें