गाजियाबाद। बुधवार की सुबह गाजियाबाद स्थित नंदी पार्क में रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद व भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक नंदी हरा चारा सेवा की गई जिसमें नगर निगम गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक IAS की गरिमामई में उपस्थिति रही जहां उन्होंने सभी सेवादारों को भारत विकास परिषद के सदस्य पूजा वर्मा व मनोज खंडेलवाल द्वारा प्रायोजित छाता तथा सूक्ष्म अल्पाहार वितरण भी किया।
महिला टोली द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी महिला कर्मियों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए। आज नगर आयुक्त ने हरा चारा सेवा व अन्य सेवाओं की मुक्त कंठ से रेड क्रॉस व भारत विकास परिषद की प्रशंसा की। कार्यक्रम में साक्षी के रूप में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार तथा भाविप प्रांतीय अधिकारी पी सी गुप्ता का स्वागत पटका व प्रतीक चिन्ह द्वारा रेड क्रॉस सभापति व भाविप डॉ सुभाष गुप्ता ने किया।
गत 3 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहे इस सेवा कार्य में आज मुख्य रूप से सुभाष गुप्ता, धवल गुप्ता, शुभम चतुर्वेदी, अनुराग अग्रवाल, पूजा वर्मा, मनोज खंडेलवाल,विजय नामदेव, एम सी गौड़, वल्ली जी, छोटेलाल कनौजिया,सिद्धार्थ शर्मा, संजना शर्मा, रानू वैश्य, राकेश वैश्य,प्रदीप गर्ग आदि की स्मरणीय उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें