सोमवार, 3 जून 2024

मतगणना के दौरान सपा एजेंट सजग और सतर्क रहें -जितेन्द्र यादव

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय राज नगर गाजियाबाद पर कल 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई । प्रेस वार्ता को पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) जितेंद्र यादव जी ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन व महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जितेंद्र यादव ने कहा 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए इंडिया गठबंधन, समाजवादी पार्टी  तैयारी पूर्ण रूप से कर चुकी है। विधान सभा वार सभी काउंटिंग एजेंटों का प्रशिक्षण हो चुका है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  के निर्देशानुसार इंडिया गठबंधन व समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और मतगणना एजेंटों से अपील की गई है। मतगणना के दौरान सजग और सतर्क रहें। और किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के तैयार है। काउंटिंग एजेंटों के अतिरिक्त  इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मतगणना स्थल के पास मौजूद रहेंगे और प्रत्याशी का उत्साहवर्धन करेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से मांग की निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराई जाए।

प्रेस कांफ्रेंस में जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव नितिन त्यागी, महानगर महासचिव राजन कश्यप, रमेश यादव एडवोकेट ताहिर हुसैन,नवीन शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें