सोमवार, 17 जून 2024

वाणी मिगलानी ने यूएसए के डार्टमाउथ कॉलेज में प्रवेश पाकर शहर का गौरव बढाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःदिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा बवाणी मिगलानी ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वाणी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डार्टमाउथ कॉलेज में प्रवेश पाकर अपने स्कूलए शहरए प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद वाणी व उसके परिवार को बधाईयां मिल रही हैं। डार्टमाउथ कॉलेज संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिष्ठित आइवी लीग संस्थान है। इस लीग में 8 कॉलेज शामिल हैं, जिनमें प्रवेश पाने का सपना विश्व भर के छात्र.छात्राएं देखते हैं। स्कूल कैप्टन वाणी ने प्रतिस्पर्धी रेगुलर डिसीजन राउंड के माध्यम से अत्यधिक चयनात्मक कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में अपना स्थान पक्का किया जिसके लिए वाणी को 4 वर्ष के अध्ययन, आवास, भोजन आदि के लिए डार्टमाउथ कॉलेज की ओर से 2.5 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई है। वाणी का मां पूजा मिगलानी ने बताया कि इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के बीकन कॉलेज व हावर्ड यूनिवर्सिटी से भी छा़त्रवृत्ति प्राप्त कर चुकी हैं। वे संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण प्रोग्राम भारत की ब्रॉंड अंबेसडर भी हैं। वे जरूरतमंद बच्चों को पढाने का कार्य भी करती हैंए जिसके लिए उन्होंने अपना एक आर्गेनाइजेशन भी बना रखा है। लाल क्वार्टर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों के लिए उन्होंने इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। उनकी जरूरतमंद बच्चों के लिए एप्लीकेशन बनाकर उन्हें उनकी भाषाओं में साइंस आदि में निपुण करने की भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें