रविवार, 16 जून 2024

श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी सैकडों भक्तों ने कन्या पूजन किया

 

    
मुरादनगरः श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान व यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश भर से भक्त भाग ले रहे हैं। रविवार को कुटी में कन्या पूजन हुआ जिसमें भाग लेने के लिए सैकडों भक्त पहुंचे।  भक्तों ने मां व भगवान महादेव का पूजन कर कन्या पूजन किया। सभी ने स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन करने वालों में सोनम अग्रवाल, मोहित गुप्ता मुरादनगर, सुनीता, आरतीए सुशीला, जोगेंद्र चौधरी गाजियाबाद आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें