गाजियाबाद। रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने सिद्ध सुदर्शन साक्षी धाम, अवंतिका चिरंजीव विहार जाकर परम पूज्य गुरुदेव आर के उपाध्याय से भेंट की और उनके पिताजी के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने उनकी फोटो प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया। ततपश्चात नरेंद्र भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ एम.आर.भवन मोरटा जाकर जिला कांग्रेस कमेटी, गाजियाबाद के अध्यक्ष विनीत त्यागी की ताई श्रीमती राजबाला त्यागी की श्रद्धांजलि सभा में शरीक हुए और उन्हें श्रद्धापुष्प प्रदान करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसी क्रम में नरेंद्र भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ मोरटा स्थित एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा के घर जाकर उनसे मुलाकात की और पार्टी में युवाओं को और अधिक एक्टिव करने पर चर्चा की। यहां पर उन्होंने पार्टी के विभिन्न लोगों से मुलाकात की और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा की। इस मौके पर पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विजय चौधरी, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सोनल नागर, पूर्व प्रदेश सचिव नसीम खान, अमित यादव, राहुल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई, ओबीसी अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, सिराजुद्दीन मेहंदी, नसीम चौधरी आदि गणमान्य नेता उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद नरेंद्र भारद्वाज डायमंड पैलेस, कविनगर औद्योगिक क्षेत्र जाकर प्रेम प्रकाश गर्ग खादी वाले की माता जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और अपनी ओर से श्रद्धापुष्प अर्पित की। उसके बाद नरेंद्र भारद्वाज रिस्तल, लोनी पहुंचे और जयवीर कसाना के पिताजी के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा ने भी अपनी ओर से गहरी शोक संवेदना प्रकट की है, जिनकी भावना को उन्होंने उनके परिजनों तक पहुंचा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें