सोमवार, 24 जून 2024

अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःपहला इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व आरसी क्रिकेट अकैडमी के बीच शास्त्रीनगर स्थित लाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम पर खेल गया। फाइनल में 171 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर प्राप्त करने के साथ ही अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने इमरजिंग कप पर भी कब्जा कर लिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि आरसी क्रिकेट अकैडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे 40 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना पाई। सोनू सिंह ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। नमन सिंह ने 29 रन व अबीर सूदन ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। हर्ष कुमार ने 3 व रिशु यादव ने 2 विकेट लिए। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 31.2 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाकर टूर्नामेंट जीत लिया। यजुर तेवतिया ने छक्का लगाकार अपनी टीम को आसन जीत दिलाई। हरिदत्त तिवारी 59 व यजुर तेवतिया 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हर्ष कुमार ने 28 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच में 3 विकेट लेने व 28 रन बनाने पर हर्ष कुमार को दिया गया। टीम के कप्तान अभय तोमर ने इमरजिंग कप जीतने का श्रेय टीम के कोच व टीम के सभी खिलाडियों को दिया। मैन ऑफ सीरिज का पुरस्कार अर्श श्रीवास्तव, बेस्ट बेटसमैन का पुरस्कार हरिदत्त तिवारी, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अबीर सक्सेना व बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार सूर्यांश शिशौदिया को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें