नगर निगम मानसून से पहले पुख्ता करेगा इंतजाम, वर्चुअल बैठक, में नगर विकास विभाग मंत्री जी से हुई कार्य योजना पर चर्चा
गाजियाबाद। वर्चुअल बैठक के माध्यम से मंत्री एके शर्मा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सभी नगर निकायों के नगर आयुक्त अधिकारियों से वार्ता करते हुए मानसून से पहले चल रही तैयारी को लेकर चर्चा की जिसमें गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा भी चल रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया, गाजियाबाद के सभी रेनवाटर हार्वेस्टिंग को व्यवस्थित करने का कार्य, नालों की सफाई का कार्य, अवैध डेरी पर अंकुश लगाने का कार्य, तथा जल भराव हॉटस्पॉट को चयनित करने का कार्य के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, वर्चुअल बैठक के उपरांत नगर आयुक्त द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को मानसून से पूर्व बेहतर तैयारी करने के लिए भी निर्देश दिए। मंत्री नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान को तेज करने, कन्हा उपवन गौशाला की व्यवस्थाओं को बेहतर करने, ग्रीष्मकालीन ऋतु में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने, व अन्य विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई, नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद की अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया जिस पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों को सरहाया गया। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मैकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा बढ़ाते पॉल्यूशन को कम करने का प्रयास भी मैकेनाइज्ड तरीके से गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है उपकरणों की संख्या को बढ़ाते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है तथा चल रहे कार्यों को भी मजबूती से धरातल पर लाने के लिए मॉनिटरिंग को भी प्रबल किया गया है, आई ट्रिपल सी सेंटर के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग चल रही है जिसकी क्रम में कार्य योजना के अंतर्गत ही गाजियाबाद नगर निगम जनहित में बेहतर कार्य कर रहा है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह का मालिक द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट मंत्री नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के समक्ष वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रस्तुत की गई, बैठक में अन्य नगर निकायों के नगर आयुक्त तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें