मंगलवार, 18 जून 2024

श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के विद्यार्थी प्रेम सागर आचार्य टेक्सास, अमेरिका में हनुमान मंदिर के पुजारी बने, श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ ने एक बार फिर विश्व में भारत का गौरव बढाया--- श्रीमहंत नारायण गिरि

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः देश-विदेश में भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म, भक्ति व आध्यात्म का परचम फहरा रहे श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ ने श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के नेतृत्व व मार्गदर्शन में एक बार फिर से गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व देश का गौरव पूरे विश्व में बढाया है। श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के विद्यार्थी प्रेम सागर आचार्य अमेरिका में हनुमान मंदिर के पुजारी बन गए हैं। जल्द ही वे मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में कार्य शुरू कर देंगे। श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के विद्यार्थी वर्तमान में भारत समेत विश्व के अनेकों देशों में विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारी के रूप में भारतीय संस्कृति, हिंदू सनातन धर्म व आध्यात्म की ज्योत से विश्व भर के लोगों के जीवन को आलोकित कर रहे हैं। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में संचालित श्री दूधेश्वर वे विद्या पीठ के विद्यार्थी मोहित पांडे विश्व प्रसिद्ध श्री राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या में पुजारी के रूप में रामलला की सेवा कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थी पीएचडी आदि कर देश के कई बडे विश्वविद्यालयों में प्रफेसर आदि के रूप में तैनात हैं। 25 विद्यार्थी अमेरिका के विभिन्न मंदिरों में पुजारी हैं। अब प्रेम सागर आचार्य हनुमान मंदिर ऑफ ग्रेटर हुस्टन ब्रुक शायर टेक्सास अमेरीका के पुजारी बन गए हैं। अमेरिका के अलावा भी विश्व के कई देशों के मंदिरों में श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के विद्यार्थी ही पुजारी हैं। आज श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ भारत ही नहीं पूरे विश्व में भारत की प्राचीन गौरवमयी शिक्षा, संस्कृति, विरासत, परम्परा तथा वेदों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने में कामयाब हुआ है तो इसका श्रेय श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के संरक्षक श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज को ही है। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में ही श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ का डंका पूरे विश्व में बज रहा है और यहां के वि़द्यार्थी विश्व भर में भारत का गौरव बढाने का कार्य कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें