गुरुवार, 27 जून 2024

लोहा मंडी में डॉ.अतुल जैन ने प्याऊ का उद्घाटन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में महेश कुमार गुप्ता के सौजन्य से लोहा मंडी स्थित पुलिस चौकी पर एक प्याऊ की स्थापना की गई जिसमें गर्मी के समय में प्यास बुझाने के लिए शीतल जल हेतु वाटर कूलर लगवाया गया है।

इस प्याऊ के लगने से आम राहगीरों को क्षेत्र के कर्मचारी मजदूर को शीतल जल पीने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जैसा कि पूर्व में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा लोहा मंडी क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार स्थान चिन्हित करके प्याऊ लगाने का कार्य किया जाएगा उसी क्रम में आज इस प्याऊ का उद्घाटन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन केकर कमलो द्वारा किया गया।

 अतुल कुमार जैन के साथ में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण जयकुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, अंबरीश जैन बंटू, सतीश बंसल,मोहनलाल अग्रवाल, कपिल जैन, वीरेश मित्तल और हिमांशु गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे । लोहा मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी अमित कुमार और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें