गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने एक बयान में कहा है कि विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने जो बयान दिया है कि सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महिला पत्रकार से बदसलूकी की है, वह सपा का मामला नहीं बल्कि दोनों पक्ष भारतीय जनता पार्टी के है। विधायक इसकी जांच करवाने में खुद सक्षम विधायक आपका प्रशासन, शासन और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्या मामला है, वह आपके संज्ञान में होगा, इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी कही भी लिप्त नहीं है। समाजवादी पार्टी के बारे में जो आपने लिखित रूप से कहा है, हम उसका पूर्णत: खंडन करते है, भारतीय जनता पार्टी व शासन, प्रशासन के साथ अपने आंतरिक मामले को आप अपने आप सुलझाएँ, इस प्रकरण मे समाजवादी पार्टी को न घसीटें, समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद में शाख है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें