शनिवार, 22 जून 2024

एनडीआरएफ की 8वीं वाहिनी, गाजियाबाद में ओलम्पिक साईज स्वीमिंग पूल का शिलान्यास

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गजियाबाद स्थित 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कैम्पस में रैस्क्युअर के लिए ओलम्पिक साईज के स्वीमिंग पूल का शिलान्यास डाॅ0 अनुपम गौतम अध्यक्षा NWWA  8वी वाहिनी एनडीआरएफ के कर कमलों द्वारा किया गया। 

वाहिनी कमाण्डेंट  प्रवीण कुमार तिवारी, ने बताया कि स्वीमिंग पूल बनाने का मुख्य उद्देश्य रैस्क्युअरों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करवाना है साथ ही रैस्युअर राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए भी इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर  नीरज कुमार ठाकुर, वाहिनी द्वितीय कमान, तथा वाहिनी के अन्य अधिकारियों के साथ  चन्द्र मौली तिवारी, मुख्य अभियन्ता, के.लो.नि.विभाग, तथा के.लो.नि.विभाग के अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें