रविवार, 23 जून 2024

एनएसजी मोरटी ने बैलर क्रिकेट अकैडमी को 163 रन से हराया

 

गाजियाबादःएनएसजी मोरटी व बैलर क्रिकेट अकैडमी के बीच रविवार को खेले गए फ्रैंडली मैच में एनएसजी क्रिकेट अकैडमी 163 रन से विजयी रही। एनएसजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एनएसजी मोरटी ने 261 रन बनाए और बैलर क्रिकेट अकैडमी को 98 रन पर ढेर हो गई।कर दिया। एनएसजी मोरटी ने टॉस जीता और अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाने के लिए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन का स्कोर खडा किया। कार्तिकेय वर्मा ने 30 गेंद पर 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। प्रभाष ने 15 गेंद पर 6 चौके व 2 छक्के लगाकर 37 रन व युवी ने 13 गेंद पर 5 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। अनंत ने 31 व अरमान नेे 21 रन का योगदान दिया। उमंग ने 6 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। वरूण कोे 2 विकेट मिले।। 262 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बैलर क्रिकेट अकैडमी 15.2 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई। वरूण प्रताप ने 20 व अंश वर्मा ने 15 रन का योगदान दिया। 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कार्तिकेय वर्मा ने 3 विकेट  लिए।  मौहम्मद अली व माज सिददीकी को 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिकेय वर्मा को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें