मंगलवार, 11 जून 2024

ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने एसआरजी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का सैकंड एडिशन जीता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने एसआरजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एसआरजी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेकंड एडिशन जीत लिया। फाइनल में उसने ओशियन क्रिकेट अकैडमी को 122 रन से हराया और विजेता बन गया। ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने फाइनल में टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाये। सूर्यांश शिशोदिया ने सबसे अधिक 74 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। देवांश चौधरी ने 33 गेंद पर 10 चौकों व एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। यशर्थ शर्मा व हार्दिक ने 2-2 विकेट लिए। 237 रन का लक्ष्य ओशियन क्रिकेट अकैडमी के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ और वह 31.4 ओवर में 114 रन बनाकर आउट हो गई। देवराज ने 40 व अंश तोमर ने 30 रन का योगदान दिया। शिवम ने 4 विकेट लिए। अभय तोमर को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  शिवम को दिया गया। वहीं बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सूर्यांश शिशोदिया, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार यशर्थ शर्मा व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देवराज को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें