शुक्रवार, 14 जून 2024

वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टीएनएम सुपर 12 को 10 विकेट से मात दी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःदूसरे बीएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में वंडर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों व बल्लेबाजों का जलवा रहा। गेंदबाजों व बल्लेबाजों के शानदार खेल की मदद से टीम ने टीएनएम सुपर 12 को 10 विकेट से मात दी। अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर टीएनएम सुपर 12 को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीएनएम सुपर 12 के बल्लेबाज वंडर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और टीम 37.5 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई। आरूष गुप्ता ने 59 व आरव रतन ने 38 रन का योगदान दिया। एकता भडाना ने 24 देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विपुल ने 24 व गौतम ने 17 रन देकर 2-2 विकेट लिए। वंडर्स क्रिकेट क्लब के लिए 161 रन का लक्ष्य बेहद आसान साबित हुआ। टीम ने 23.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 164 रन मैच 10 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अबीर सूदन को मिला। अबीर सूदन 77 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। सक्षम शर्मा ने 58 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें