सोमवार, 3 जून 2024

डीएस अरहम इलेविन को 10 विकेट से जीत मिली

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद तीसरे डीएस इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को डीएस अरहम इलेविन व डीएस उत्कर्ष इलेविन के बीच मैच खेला गया।  टीम को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला था,  जो उसने बिना किसी नुकसान के प्राप्त कर लिया। आयोजक सुनील सैनी ने बताया कि डीएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में उत्कर्ष इलेविन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 15.3 ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गई। मानवी सिंह ने 14 व आलिम 16 रन का योगदान दिया। अन्य कोई 

भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। पार्थ गोयल, नक्श तोमर ने 4-4 व श्रुति पांडे ने 2 विकेट लिए। डीएस अरहम इलेविन ने 79 रन का टारगेट 11.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के ही प्राप्त कर लिया।  प्रतीक श्रीवास्तव ने 38 व नक्श तोमर ने 33 बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  नक्श तोमर को संजय नागर ने प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें