मंगलवार, 25 जून 2024

1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 जुलाई से चलेगा दस्तक अभियान : सीडीओ अभिनव गोपाल



                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद में जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद  अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (1-31 जुलाई) एवं दस्तक अभियान (11-31 जुलाई ) हेतु प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई।

अन्तर्विभागीय बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद ने कहा कि समस्त विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करेगें, जिससे की जनपद को आगामी संक्रामक सीजन में संचारी रोगों के प्रसार को नियंत्रित अथवा न्यूनतम रखा जा सके। विगत 05 वर्षों के सूचकांक के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों/गांव इत्यादि में विशेष अभियान चलाकर इस वर्ष उन क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार को नियंत्रित किया जाये। 

सीडीओ  अभिनव गोपाल ने पंचायती राज विभाग / ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में एम०ओ०आई०सी० के साथ समन्यव स्थापित करते हुए तालाबों की साफ-सफाई एवं आस-पास की झाड़ियों की कटाई को प्राथमिकता के तौर साफ करायेंगे। नगर निगम आर०डब्लू०ए० के साथ समन्वय बैठक स्थापित करेंगे। नगर निगम, नगर पालिका एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी नियत समयावधि में साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग इत्यादि का कार्य सुनिश्चित करायेगें।

उन्होने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देशित किया गया कि वह साप्ताहिक बाजारों में एवं खुले में बिकने वाले मिठाइयों को जांच करेंगे। कृषि/सिंचाई विभाग मच्छर प्रजनन स्थलों का चिन्हिकरण कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही, झाड़ियों की कटान, मच्छर प्रजनन रोकने  इत्यादि के संबंध में माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि उद्यान विभाग को मच्छररोधी पौधों जैसे लेमनग्रास, तुलसी, नीम का अधिकाधिक पौधारोपण करें। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विभाग द्वारा निर्देशित किया गया कि वह कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्यरत एजेन्सी/फर्म ठेकेदार की सूचना जिला मलेरिया अधिकारी गाजियाबाद को उपलब्ध कराये। उपश्रमायुक्त विभाग कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्यरत श्रमिकों की सूचना जिला मलेरिया अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद पशु पालन विभाग द्वारा नगर निगम गाजियाबाद को समस्त सूकर पालकों एवं पोलिट्र फार्म की सूचना उपलब्ध करायेगें। उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किये गये डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों जैसे क्रोसिंग रिपब्लिक, इन्द्रिरापुरम, राजेन्द्र नगर साहिबाबाद के क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नामित किये जाये। निर्माणाधीन स्थलों पर मच्छर प्रजनन की स्थिति को रोकने हेतु सम्बन्धित को उचित दिशा-निर्देश निर्गत कराने का कष्ट करें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह छात्र-छात्राओं को फुल ड्रेस में स्कूलों / विद्यालयों में आने हेतु एवं अभिभावक को अपने माध्यम से संवेदीकरण करते हुए तथा प्रत्येक निजी / सरकारी विद्यालयों में संचारी रोग अभियान हेतु नोडल अध्यापकों को नामित करने हेतु निर्देशित किया जाये।

जनपद में संचारी रोगों के प्रसार का नियंत्रित करने हेतु सम्बन्धित 13 विभागों के अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया है, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलान्स अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी ब्लॉक स्तर से ब्लॉक डवलपमेन्ट ऑफिसर इत्यादि सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें