गाजियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में 10 दिवसीय संत सनातन कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। संत सनातन कुंभ 1 जुलाई से से शुरू होकर 10 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा व संत भंडारे के साथ समाप्त होगा। प्रतिदिन वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज की श्रीराम कथा का आयोजन भी होगा। आयोजक श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी के पावन सान्निध्य में ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरी महाराज, ब्रह्मलीन सिद्ध गुरु मूर्तियों व ब्रह्मलीन श्रीमहंतों की पुण्य स्मृति में पिछले 48 वर्ष से संत सनातन कुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बार 1 जुलाई से 10 जुलाई तक होगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि मंदिर में ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरी महाराज समेत 28 सिद्ध महात्माओं की समाधियां हैं। उन सभी की स्मृति में यह आयोजन हो रहा है। संत सनातन कुंभ का आकर्षण वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज की श्रीराम कथा होगी जो 1 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगी। 1 जुलाई को कथा से पूर्व मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, अग्रसेन बाजार, घंटाघर, जीट रोड होते हुए वापस मंदिर पर ही विश्राम लेगी। 10 जुलाई को प्रातः9 बजे से 11 बजे तक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन होगा और दोपहर 1 बजे से संत भंडारा होगा, जिसमें मुख्य अतिथि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज होंगे। अध्यक्षता श्रीपंच दशनाम जूना अखाडे के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत पृथ्वी गिरी महाराज, आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज, दिल्ली संत महामंडल के संस्थापक स्वामी राघवानन्द गिरी महाराज, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराजए महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरी महाराज शामिल होंगे। जगतगुरू शकराचार्य, महामंडलेश्वर समेत देश भर से संत श्रद्धांजलि सभा व भंडारे में में भाग लेने के लिए आएंगे। सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज, महंत गिरिशानंद गिरी महाराज, महंत कन्हैया गिरी महाराज, महंत विजय गिरी महाराज, महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य करेंगे। संतों का स्वागत धर्मपाल गर्ग, अनुज गर्ग, विजय मित्तल, शंकर झा, अमित कुमार शर्मा व दीपांकर पांडेय करेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । श्याम परिवार मस्त मंडल द्वारा 17वां श्री विराट श्याम महाकुंभ का आयोजन 29 दिसंबर को किया जा...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । सरदार पटेल ग्लोबल स्कूल सेक्टर 11 प्रताप विहार गाजियाबाद में मंगलवार को सांइस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । बुलंदशहर रोड लोहा मंडी में गुरुवार को पुलिस चौकी के सामनेस्थित प्रतिष्ठान मोहन स्टील...
-
मुकेश गुप्ता पूर्व में हुए चुनाव की एसडीएम सदर के यहां चल रही है जांच डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचा मामला गाजियाबाद । राकेश मार्ग ...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ (रजि.) द्वारा महानगर गाजियाबाद की टीम की घोषणा होटल ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें