शनिवार, 25 मई 2024

जेएनएनवाईसी क्रिकेट अकैडमी ने पावरप्ले क्रिकेट अकैडमी को हराया

 

                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोर्टस क्लब पर खेले जा रहे ट्राइडेंट हॉट वेदर कप का 10 वां लीग मैच जेएनएनवाईसी क्रिकेट अकैडमी व पावरप्ले क्रिकेट अकैडमी विजयी रही। मैच में पावरप्ले क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि जेएनएनवाईसी क्रिकेट अकैडमी 37ण्5 ओवर में 258 रन बनाकर आउट हो गई। इशू  ने 50ए यश मक्कड़ ने 42ए भव्य ने 39 व साहिल शर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। अभिषेकए मधुसूदन व विशान्त ने 2.2 विकेट लिए। 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावरप्ले क्रिकेट अकैडमी 247 रन पर आउट हो गई और 11 रन से मैच हार गई। सौरभ ने 96 गेंद पर 9 चौकों व 5 छक्कों की मदद 108 रन की शतकीय पारी खेली मगर अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। विशान्त ने 39 रनए कुलदीप सिंह ने 32 रन व प्रखर ने 26 रन का योगदान दिया। सक्षम राय ने 3 विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें