गुरुवार, 9 मई 2024

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई ने रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई द्वारा रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विश्व रेड क्रॉस दिवस विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों को करके मनाया गया।आज सुबह रेड क्रॉस के बैनर तले भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा धवल गुप्ता व शुभम चतुर्वेदी के सौजन्य से गाजियाबाद हिंडन किनारे पर स्थित नंदी पार्क में गोवंश नंदी हरा चारा सेवा की गई।जिसमें साक्षी के रूप में गाजियाबाद के व्यापारी नेता, वरिष्ठ समाजसेवी मयंक गोयल  उपस्थित रहे जहां उन्होंने भाविप द्वारा मुद्रित भारतीय तिथि कैलेंडर का भी विमोचन किया तथा साथ ही सभी चतुर्थ श्रेणी  निगम महिला कर्मचारियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए सेनेटरी पैड भी वितरित किए।

दूसरे पड़ाव में रेड क्रॉस की टीम सिहानी गांव स्थित विद्यालय मे पहुंची जहां गर्मी के मौसम को देखते हुए भारत विकास परिषद रा. न. एक्स.की सहभागिता से पंखे लगाने के बाद सभी बच्चियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। तीसरे पड़ाव में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के तत्वाधान में  रोटरी क्लब गाजियाबाद आइडियल के सौजन्य से 50 क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली वितरित की गई।

चौथे पड़ाव में विश्व रेडक्रॉस दिवस के समर्थन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद  तथा रोटरी क्लब गाजियाबाद आइडियल के सौजन्य से जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां सर्वप्रथम भारत माता के चित्र व रेड क्रॉस संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के चित्र पर  माल्यार्पण करके तथा रेड क्रॉस उपाध्यक्ष डॉ भवतोश शंखधर द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का  शुभारंभ कियाl जहां सभी रक्तदाताओं को सूक्ष्म जलपान वह उपहार भी दिया गया। पांचवें पड़ाव में थैलेसीमिया दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में रेड क्रॉस की पूरी टीम द्वारा विभिन्न पहलुओं का चर्चा व अध्ययन सहित सफलतापूर्वक भाग लिया भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा प्रदत सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि आज का दिन व्यस्त था लेकिन थकान नहीं हुई क्योंकि सभी लोग सेवा कार्य में लगे थे रोटेरियन, भारत विकास परिषद के सदस्य, रेड क्रॉस सदस्य, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी  सभी अपने-अपने स्तर से हृदय में दया भाव रखते हुए रेड क्रॉस दिवस के समर्थन में सहभागी बने रहे l रेड क्रॉस का सेवा संदेश घर-घर तक पहुंचना चाहिए इसलिए रेड क्रॉस गाजियाबाद द्वारा सभी लोगों को अपने साथ जोडा जिसका परिणाम यह हुआ की रेड क्रॉस दिवस सफलतापूर्वक मन सका।

 

निसंदेह अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, एक और एक मिलकर ग्यारह बनते हैं जिसको चरितार्थ करने के लिए डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ किरण गर्ग, अनिल गर्ग,डॉ राकेश कुमार, डॉ अमित विक्रम, डॉ उर्वशी गुप्ता, डॉ संदीप पवार, डॉ संतराम,पूनम शर्मा, डॉ बलिगा, डॉ शील, डॉ पवन कुमारी, रोटरी पूर्व मंडलाध्यक्ष सुभाष जैन, नरेंद्र कुमार शर्मा, राजेश गर्ग, धवल गुप्ता,एम सी गौड़, राकेश गुप्ता,अनुराग अग्रवाल, संदीप गुप्ता,  डालचंद बंसल, संजय गर्ग, मनोज खंडेलवाल, सीमा चौधरी,संजना, प्रदीप गर्ग, शुभम चतुर्वेदी, छोटेलाल कनौजिया, विजय नामदेव,अमित गुप्ता, दीपाली गुप्ता, रो. स्वाति जैन के नेतृत्व में रोटरी क्लब गाजियाबाद आइडियल की पूरी टीम, सभी वरिष्ठ रोटेरियन, मातृशक्ति  पूरे समर्पण भाव के साथ उपस्थित रहे जिसके लिए रो. पंकज जैन ने रेड क्रॉस के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी रोटरी और रेड क्रॉस मिलकर संयुक्त रूप से गाजियाबाद जनपद में सेवा का नया आयाम स्थापित करेंगे। कार्यक्रम में डॉ राकेश कुमार, डॉ अमित विक्रम, डॉ पवन कुमारी  आदि को पटका पहनकर सम्मान दिया गया तथा रेड क्रॉस उपाध्यक्ष डॉ भवतोष शंखधर को रेड क्रॉस सेवा सम्मान से विभूषित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें