मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःयोगी पवन सरस्वती के नवजात पुत्र का नामकरण संस्कार धूमधाम से हुआ। नामकरण संस्कार में वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने योगी पवन सरस्वती के गांव अटोड में पहुंचकर उनके नवजात पुत्र को आशीर्वाद दिया। योगी पवन सरस्वती ने वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी का पूरे परिवार के साथ स्वागत व अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद लिया। समारोह में पधारे लोगों ने भी स्वामी जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें