मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। सेक्टर 1 वैशाली गुरुद्वारा के परिसर में आज डिवाइन टच हीलिंग थेरेपी केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा किया गया इस अवसर पर डिवाइन टच हीलिंग थेरेपी की मुख्य प्रबंधक डॉक्टर सुखमीत कौर और उनके सहयोगी शशांक तिवारी बलजीत सिंह संजू उपस्थित रहे।
पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि यह संस्था दिल्ली पीतमपुरा में लगभग 9 साल से कार्य कर रही है काफी दूर-दूर से इनके पास लोग इलाज करने आते हैं और ठीक होकर चले जाते हैं बिना दवाइयां का यह इलाज आज के आधुनिक युग में कारगर साबित हो रहा है क्षेत्र के प्रमुख लोगों में से समाजसेविक गौरव अग्रवाल सरदार राजेंद्र सिंह सुखदेव सिंह सतपाल सिंह अमरजीत सिंह सरबजीत सिंह प्रताप सिंह अवतार सिंह विमल भट्ट प्रार्थना जुयाल बीके खत्री कुलवंत सिंह सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें