मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ अभिभावकों ने देहरादून पब्लिक स्कूल पर भैस के आगे ढोल पीटकर विशाल मार्च निकालकर अनोखा प्रदर्शन किया मामला है पिछले 25 दिन से परेशान और जिला प्रशासन और शिक्षा अधिकारियो के चक्कर काटने के बाद न्याय नही मिलने पर कल से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है कल रात भी जीपीए के साथ लगभग 4000 से ज्यादा की संख्या में स्कूल से पी ब्लॉक चौराहे तक एक बड़ा कैंडल मार्च निकाला था।
मजे की बात यह है की प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन कोई भी अधिकारी स्कूल पर कार्यवाई करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं अभिभावक न्याय के लिए दो दिन से धरने पर डटे है। शुक्रवार को समाज सेवी डा० बी पी त्यागी भी पहुंचे।वहा खंड शिक्षा अधिकारी भी स्कूल प्रबंधन के साथ लगभग 1 घंटे मीटिंग कर पेरेंट्स की समस्या का समाधान नही निकाल से पुलिस प्रशासन भी बड़ी संख्या में धरना स्थल पर जुटा है जीपीए के संरक्षक सतपाल चौधरी और उपाध्यक्ष पवन शर्मा का कहना है की हम जब तक पेरेंट्स को न्याय नहीं मिलता हम धरने पर शांतिपूर्ण तरीके से डटे रहेंगे अब देखना यह की जिला प्रशासन समाधान निकाल पता है या इसी तरह स्कूल प्रबंधन की सत्ता की हनक के आगे लाचार और बेबस बन कर मूक दर्शक बने रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें