मंगलवार, 28 मई 2024

ग़ाज़ियाबाद कराटे टीम ने नोएडा में डायनामिक कप कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

ग़ाज़ियाबाद। ग़ाज़ियाबाद कराटे  टीम ने नोएडा में आयोजित द्वितीय डायनामिक कप कराटे  चैंपियनशिप में भाग लिया। शिहान नरेंद्र सिंह ने  बताया 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया और निम्नलिखित पदक प्राप्त किये प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष शिहान रंजन ठाकुर के अनुसार की गई  ग़ज़िआबाद कराटे स्कूल की  टीम कोच रिया सिंह  और टीम के मैनेजर युवराज सिंह ने देखरेख की गाजियाबाद कराटे स्कूल के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे 12 खिलाड़ियों के पदक प्राप्त किए।उनमे स्वर्ण पदक अविश सिंह, शौर्य सिंह, काव्या त्यागी ने जीता तथा रजत पदक ओजस पंडित, अरहम खान ने व कांस्य पदक अदिति तिवारी, इडेन्या सिंह, धनुष कुमार, रौनक सिंह, रेयांश वर्मा, दीपिका कुमारी गाजियाबाद कराटे स्कूल के पदाधिकारियों ने बधाई दी आरके सप्रू ,श्रीकान्त शर्मा ,उदयवीर सिंह विक्की सर्राफ, सोनू बग्गा आदि उपस्थित रहे।  

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें