बुधवार, 15 मई 2024

आरसी क्रिकेट अकैडमी ने एमएसटी क्रिकेट अकैडमी को हराया

 

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को आरसी क्रिकेट अकैडमी व एमएसटी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच लीग मैच हुआ। मैच में आरसी क्रिकेट अकैडमी ने एमएसटी क्रिकेट अकैडमी को 20 रन से हराया। टॉस एमएसटी क्रिकेट अकैडमी ने जीता व आरसी किकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का कहा जिसने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन बनाए। अरहान ने 76, आयुष ने 44 व आलोक वर्मा नेे 33 रन का योगदान दिया। निखिल पांडे, अक्षत चौधरी व अनिकेत ने 2-2 विकेट लिए। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएसटी क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन ही बना पाई। मुकुल कुमार ने नाबाद शतक 105 रन लगाया। अभिषेक राय ने 64 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अबीर सक्सेना ने 3 विकेट लिए और उन्हें आयोजक जोगेंद्र तोमर ने सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें