मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को आरसी क्रिकेट अकैडमी व एमएसटी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच लीग मैच हुआ। मैच में आरसी क्रिकेट अकैडमी ने एमएसटी क्रिकेट अकैडमी को 20 रन से हराया। टॉस एमएसटी क्रिकेट अकैडमी ने जीता व आरसी किकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का कहा जिसने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन बनाए। अरहान ने 76, आयुष ने 44 व आलोक वर्मा नेे 33 रन का योगदान दिया। निखिल पांडे, अक्षत चौधरी व अनिकेत ने 2-2 विकेट लिए। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएसटी क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन ही बना पाई। मुकुल कुमार ने नाबाद शतक 105 रन लगाया। अभिषेक राय ने 64 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अबीर सक्सेना ने 3 विकेट लिए और उन्हें आयोजक जोगेंद्र तोमर ने सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें