गुरुवार, 23 मई 2024

रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर में हेल्थ सेमिनार हुआ

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःरोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर में गुंजन आईवीएफ व खुशियों की गूंज एनजीओ द्वारा हेल्थ सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कक्षा 9 व कक्षा 10 की छात्राओं ने भाग लिया। सेमिनार की मुख्य अतिथि गुंजन आईवीएफ वर्ड इंदिरापुरम की फाउंडर डॉ गुंजन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सेंटर मैनेजर निवेदिता राणा व एनजीओ खुशियों की गूंज की सचिव रहीं।

 डॉ गुंजन गुप्ता, निवेदिता राय व समृद्धि गोविल ने छात्राओं को प्यूबर्टी और मेंसुरेशन हेल्थ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। रोजबेल पब्लिक स्कूल की  इंचार्ज जसप्रीत कौर ने सभी का सम्मान किया और बताया कि छात्राओं को अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक करने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें