शुक्रवार, 3 मई 2024

गाजियाबाद के सीए आदित्य गुप्ता लायंस इंटरनेशनल के उप गवर्नर बने


                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःगाजियाबाद के सीए आदित्य गुप्ता लायंस इंटरनेशनल के उप गवर्नर बन गए हैं। कुफरी, शिमला में हुए लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 के 31 वें वार्षिक अधिवेशन में वे उप गर्वनर बने। अधिवेशन में 700 लायन सदस्य मौजूद रहे। आदित्य गुप्ता उप गवर्नर पद के लिए सात वर्ष बाद गाजियाबाद से प्रत्याशी बने और 100 प्रतिशत वोट हासिल करके विजयी घोषित किए गए। अधिवेशन डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 के वर्तमान गवर्नर लायन पंकज बिजलवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गवर्नर पद हेतु लायन ए के मित्तल, उप गवर्नर लायन पद के लिए विनय सिसोदिया सीए आदित्य गुप्ता विजयी रहे । जीत के बाद आदित्य गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2013.14 में लायंस क्लब की सदस्यता लेते समय उन्होंने नहीं सोचा था कि वे इस संस्था के गवर्नर पद के लिए चुने जाएंगे। 

उन्होंने बताया यह सब उनके माता-पिता का आशीर्वाद तथा पत्नी एवं बच्चों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि लायंस इंटरनेशनल के डायरेक्टर इंडोर्सी लायन विनय मित्तल के मार्गदर्शन में उन्होंने अपना चुनावी सफर पूरा किया तथा अंत में जीत हासिल की।  डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, सहारनपुर, बागेश्वर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, संभल व गौतम बुद्ध नगर जनपद आते हैं जिसमें 175 क्लब व 4700 सदस्य हैं। उन्होंने बताया लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद का एक ऐसा स्थाई प्रकल्प है जिसके अंतर्गत में लगभग प्रतिवर्ष 14 000 नेत्र ऑपरेशन निशुल्क होते है तथा समाज सेवा में सदैव अग्रणीय रहते हैं। उन्होंने सभी लायन साथियों से अपील की कि वे सभी लायंस इंटरनेशनल को समाज सेवा में अग्रणीय संस्था बनाने में उनका सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें