गाजियाबादःगुरुकुल द स्कूल में शौर्य क्रॉनिकल्स ऑफ़ महाभारत बैले का समारोह में स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और महाभारत के दार्शनिक और नैतिक मूल्यों का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने महाभारत के विभिन्न प्रसंगों का मनमोहक मंचन उत्कृष्ट नृत्य. नाट्य प्रस्तुति, संगीत व मधुर संवादों के साथ दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
और महाभारत की अमर गाथा को सभी के मानस पटल पर हमेशा के लिए अंकित कर दिया। अतिथियों के रूप में मौजूद भाविन शाह, ऋषभ गुलाटी, ओलेग ओसिपोव, गैलिना विष्णकोवा, ओल्गा क्रोशकिना राचेल थॉमस, मेजर जनरल प्रमोद सहगल, एस. के. राठौड़, कपिल सिंह, विद्यालय एलुमनाई सागर कौशिक, ऋषभ त्यागी, इशिका खुराना व पारुल शर्मा ने समारोह की सराहना की और कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा से महाभारत की अमर गाथा को जीवंत कर दिया। विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स, प्रशासनिक निदेशक शिखा वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सभी का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें