गाजियाबाद, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में अंतर सदन नृत्य प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें चारों सदनों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर समा बांध दिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया- जूनियर एवं सीनियर, दोनों वर्गों की थीम थी "भक्ति में शक्ति" जिसके अंतर्गत जूनियर में पौराणिक कथाओं के अति विशेष बालक जैसे- प्रह्लाद, ध्रुव, एकलव्य, अभिमन्यु और सीनियर्स में पौराणिक कथाओं की विशेष महिलाएं जैसे- रुक्मिणी,
तुलसी, मीरा और उर्मिला की कहानी नृत्य द्वारा प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। चारों सदनों की प्रस्तुति देखने लायक थी और आखिरकार जूनियर वर्ग में गार्गी सदन और सीनियर वर्ग में टेरेसा सदन ने बाजी मारी। निर्णायक मंडल में 'मनिका सैनी'( डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आफंँ व्हाइट फेदर प्राइवेट लिमिटेड )एवं काजल सिंह (कंपोजर और कोरियोग्राफर)थे , जो की विद्यालय के ही स्टूडेंट रहे हैं।
छात्रों की प्रस्तुति और मेहनत से प्रभावित होकर विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल ने सभी सदनो के प्रतिभागियों ,उनके कोरियोग्राफर टीचर्स एवं संगीत विभाग की शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की और बच्चों को शुभ आशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा श्रीवास्तव और श्रीमती बिनु गर्ग ने भी अपने शब्दों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें