गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम शास्त्रीनगर पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब 7 विकेट से विजयी रहा। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो सही साबित नहीं हुआ। टीम महज 16.2 ओवर में 87 रन पर ही आउट हो गई। 87 रन में 56 रन अकेले नकुल भारद्वाज के बल्ले से निकले। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडे को छू नहीं पाया। कप्तान अभय तोमर व शिवम ने 3-3 लिए। निष्कर्ष अग्रवाल को 2 विकेट मिले। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन बनाए और 7 विकेट से मैच जीत लिया। हर्ष कुमार ने 41 रन बनाए। अर्थव शर्मा ने नाबाद 18 व यजुर तेवतिया ने नाबाद 11 रन बनाए। राघव ने 2 विकेट लिए। अभय तोमर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें