गुरुवार, 30 मई 2024

अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने आरसी क्रिकेट अकैडमी पर 76 रन से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब का मुकाबला गुरूवार को आरसी क्रिकेट अकैडमी के साथ हुआ। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने मुकाबले को आसानी से 76 रन से जीत लिया। मैच में टॉस अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने जीता व जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और 40 ओवर में 3 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर बना डाला। हरिदत्त शर्मा ने 120 गेंद पर 17 चौकों व 10 छक्कों की मदद से 176 रन की पारी खेली। हर्ष कुमार ने भी 78 गेंद पर 10 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। अबीर सक्सेना ने 2 विकेट लिए। 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसी क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन ही बना पाई। अर्थव बोहरा ने सबसे अधिक 65 रन बनाए।  आलोक वर्मा ने 44 रन, नमन सिंह ने 40 रन, अबीर सक्सेना व आयुष ने 34-34 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरिदत्त शर्मा को आयोजक जोगेंद्र तोमर ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें