गुरुवार, 30 मई 2024

डीएस उत्कर्ष इलेविन 6 विकेट से मैच जीता

 

गाजियाबादः तीसरे डीएस इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच गुरूवार को डीएस क्रिकेट ग्राउंड कविनगर पर डीएस उत्कर्ष इलेविन व डीएस अरहम इलेविन के बीच खेला गया। मैच में डीएस उत्कर्ष इलेविन 6 विकेट से विजयी रही। टीम को जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच में डीएस अरहम इलेविन ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णल लिया जो गलत साबित हुआ। टीम 22.2 ओवर में 91 रन बनाकर ही आउट हो गई। श्रुति पांडे ने 19 रन व प्रीत श्रीवास्तव ने 18 रन का योगदान दिया। माधव राजपूत ने 4.2 ओवर में महज 6 रन दिए और 4 विकेट झटके। कप्तान उत्कर्ष ने 2 विकेट लिए। डीएस उत्कर्ष इलेविन ने 11.5 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। आलिम ने 38 गेंद पर 8 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। श्रुति पांडे ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आलिम को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें