शुक्रवार, 17 मई 2024

प्रशांत क्लब ने ऑल इंडिया टी 20 कैश प्राइज ट्राइडेंट क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःट्राइडेंट 2 क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे ऑल इंडिया टी 20 कैश प्राइज ट्राइडेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रशांत क्लब व खुर्राट इलेविन के बीच खेला गया। 6 विकेट की जीत के साथ प्रशांत क्लब ने टूर्नामेंट जीत लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि फाइनल में प्रशांत क्लब ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। खुर्राट इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाये। नंदू त्यागी ने 36 रन, लोकेश ने 23 रन व कप्तान मनीष भाटी ने 17 रन का योगदान दिया। सत्यम व अभिषेक ने 2-2 विकेट लिये। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशांत क्लब ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाकर टूर्नामेंट जीत लिया।  दिव्यांश राजपूत ने 82 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच रहे। अतुल चंदेला ने 2 विकेट लिये। रितिक अरोड़ा को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन, आशीष मीना को बेस्ट बॉलर आशीष मीना व अतुल चंदेला को मैन ऑफ द सीरिज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें