मंगलवार, 14 मई 2024

स्काई वारियर्स इलेविन दीवान टी 20 क्रिकेट लीग सीजन 2 का विजेता बना

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःदीवान क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित दीवान टी 20 क्रिकेट लीग सीजन 2 का विजेता स्काई वारियर्स इलेविन बन गया। फाइनल में स्काई वारियर्स इलेविन ने सैकंड इनिंग्स क्रिकेट क्लब को हराया। आयोजक सचिन सारस्वत ने बताया कि फाइनल में टॉस सैकंड इनिंग्स क्रिकेट क्लब ने जीता व  स्काई वारियर्स इलेविन को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रएा दिया। स्काई वारियर्स इलेविन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए। सेनू सैमल के 17 गेंद पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन रन बनाए। निटटू ने 36 रन व मिथुन के ने 23 रन का योगदान दिया। पार्थ व सचिन यादव ने 2-2 विकेट लिए। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैकंड इनिंग्स क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाया। सार्थक सिंघल ने 27 रन, सन्नी ने 25 रन व पार्थ ने 21 रन बनाए। मिथुन के व निटटू ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से निटटू को सम्मानित किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि विज्जी ट्रॉफी प्लेयर गौरव त्यागी ने सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें