गाजियाबादःराजस्थान समाज ग़ाज़ियाबाद 1974 द्वारा दो दिव्यांगों को पैर लगवाया गया। पैर लगने के बाद दोनों सामान्य जीवन जी सकेंगे। संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने बताया कि जन दो दिव्यांगों को पैर लगवाए गए, उनमें एक वापस सब्जी बेचने का काम कर सकेगे, वहीं दूसरे अपनी परचून की दुकान फिर से शुरू कर सकेंगे। सुशीला, रेखा भुवालका, मंजू लडिया, नूतन बंसल आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें