मंगलवार, 21 मई 2024

अद्रिका सिंह ने सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः पुलिस मार्डन स्कूल 41वाहिनी पीएसी की छात्रा अद्रिका सिंह ने सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।  अद्रिका सिंह ने रसायन विज्ञान व पेटिंग में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। वहीं उन्हें मैथ में 98, फिजिक्स में 97 व अंग्रेजी में 95 अंक मिले। अद्रिका सिंह की माता अरूणा सिंह व पिता पिंटू सिंह ने कहा कि अद्रिका ने उनका गौरव बढाया है। उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें