मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा रहे पहले ट्राइडेंट हॉट वेदर कप के तीसरे मैच में वीनस क्रिकेट अकैडमी ने एलएसजी क्रिकेट अकैडमी को 207 रन से हराया। वीनस क्रिकेट अकैडमी ने 418 रन बनाकर एलएसजी क्रिकेट अकैडमी को 211 रन पर ढेर कर दिया। ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा रहे मैच में एलएसजी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता व वीनस क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वीनस क्रिकेट अकैडमी ने यूपी के रणजी प्लेयर के शानदार दोहरे शतक 214 रन की मदद से 40 ओवर में 3 विकेट पर 418 का विशाल स्कोर टांग दिया। उन्होंने 105 गेंद की पारी में 27 चौके व 11 छक्के लगाए। हर्षित राठी ने 87 व दीपक यादव ने 46 रन बनाए। आदित्य यादव, कृत साहनी व अभिषेक यादव ने 1-1 विकेट लिया। 419 रन के टारगेट का पीेछा करते हुए एलएसजी क्रिकेट अकैडमी 34.2 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई। वंश भाटी ने 49 व कृत साहनी ने 50 रन का योगदान दिया। साहिल ने 5 विकेट लिए। संकेत त्यागी व मनीष को 2-2 विकेट मिले। प्रिंस यादव को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से आयोजक शुभम शर्मा ने सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें