शुक्रवार, 17 मई 2024

उत्तर प्रदेश में 1 हजार 627 अधिवक्ता नोटरी के पद पर नियुक्त, सूची जारी गाजियाबाद के अधिवक्ता जय कमल अग्रवाल का नाम भी शामिल

 


                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 1 हजार 627 अधिवक्ताओं/वकीलों को नोटरी के पद पर नियुक्ति दी है। पिछले दिनों इन पदों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू किए गए थे। केंद्र के विधि विभाग ने पूरी सूची जारी की है। विधि विभाग ने सभी आवेदकों के साक्षात्कार के बाद फाइनल चुने गए वकीलों की सूची जारी की है। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 1 हजार 627 नोटरी के पद की सूची में सीरियल क्रमांक 1092 पर गाजियाबाद के एडवोकेट जय कमल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर अग्रवाल का चयन हुआ है, भारत सरकार के विधि कार्य विभाग की बेवसाइट पर है। जय कमल अग्रवाल के पिता स्व० जुगल किशोर अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता भी नोटरी रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें