मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। हिंडन विहार स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के महंत मछेन्द्रपुरी महाराज ने गाजियाबाद के डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हनुमान जन्मोत्सव का प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। बता दें कि बीती 21 व 23 अप्रैल को मन्दिर में आयोजित हुए हनुमान जन्मोत्सव में पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में विशेष सहयोग प्रदान किया था। जिसके बाद मन्दिर के महंत ने डीसीपी सहित तमाम पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उनके मंगल की कामना की। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सनातन प्रेमियों का भी महंत मछेन्द्रपुरी महाराज ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें