.
मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
रूस के याकूत्स्क शहर में 30 जून से 8 जुलाई तक होंगे गेम्स
गाजियाबादःगुरूकुल द स्कूल की जूडो व कुराश कोच मंजू नायाल ने एक बार फिर अपने स्कूल, जनपद, प्रदेश व देश का गौरव बढाया। उन्हें रूस के याकूत्स्क शहर में 30 जून से 8 जुलाई तक होने वाली 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल गेम्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। वे 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल गेम्स में रेफरी के रूप में भाग लेंगी। इंटरनेशनल कुराश एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर रवि कपूर ने उनका गेम्स के लिए रेफरी के लिए चयन किया। मंजू नायाल इससे पहले चाइना ताइपे में आयोजित कुराश चैंपियनशिप में भारत का कोच के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इस चैंपियनशिन में गुरूकुल द स्कूल की शालिनी ने कांस्य पदक जीता था। मंजू नायाल द्वारा प्रशिक्षित कई अन्य जूडो व कुराश खिलाडी भी नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। मंजू नायाल के 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल गेम्स में रेफरी के रूप में चयन होने पर स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने मंजू नायाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से स्कूल व जनपद का ही नहीं उत्तर प्रदेश व देश का गौरव भी बढा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें