गाजियाबाद। गुरुवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को पत्र लिखकर गाजियाबाद (12) लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनावी धांधली की आशंका जताई है। उन्होंने अपने पत्र संख्या 38/2024, दिनांक 25/04/2024 के माध्यम से केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त,
निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली को अवगत कराया है कि गाजियाबाद (12) लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के लोग स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ करके इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मेरा बस्ता विभिन्न मतदान केंद्रों पर नहीं लगने देंगे और मेरे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर गुंडागर्दी करेंगे।
उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे प्रभाव क्षेत्र वाले इलाकों में प्रशासनिक लापरवाही की जानकारी कार्यकर्ता निरंतर दे रहे हैं। इसलिए इस पत्र के द्वारा मैं आपको अवगत करा रही हूँ, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में आपका सहयोग मिले।
उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद को भी भेजी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें