गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी (सुभास पार्टी ) के उम्मीदवार धीरेन्द्र सिंह भदोरिया ने सोमवार को गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह भदोरिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। मौजूदा मोदी सरकार समाज के हर वर्ग पर प्रहार कर रही है। युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, छोटे-लघु व्यापारियों की हकमारी हो रही है, इनसे जुड़ा हर नारा उल्टा हो रहा है और समाज को जाति-धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गाजियाबाद में भाजपा के सांसद 15 वर्षों से सक्रिय हैं, फिर भी विकास अधूरा है। मुझे यहां पर गाजियाबाद के हर मुद्दों की बात करनी है और उसका समुचित समाधान देने के लिए संघर्ष करना है। आपको याद दिलाना है कि कोरोना महामारी में जो छिप गए, वो आगे भी छिपेंगे। इस मौके पर सुभाष पार्टी के अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने विचार रखते हुए देश की गंगा-यमुनी तहजीब को बचाये रखने की गुहार लगाई। उन्होंने किसानों-नौजवानों की बात करते हुए संविधान को बचाने की गुहार लगाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें